गेंदबाजों से एक कदम आगे रहते हैं गायकवाड़: हस्सी

( 4109 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 24 11:04

गेंदबाजों से एक कदम आगे रहते हैं गायकवाड़: हस्सी

चेन्नईं सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हस्सी ने कहा कि गेंदबाजों से एक कदम आगे रहने की क्षमता के कारण ही रूतुराज गायकवाड़ को आईंपीएल के मौजूदा सत्र में इतनी सफलता मिली। पिछले मैच में नाबाद 108 रन बनाने के बाद चेन्नईं के कप्तान गायकवाड़ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 98 रन बनाये। हस्सी ने सनराइजर्स पर मिली जीत के बाद कहा, गायकवाड़ इतना शानदार खिलाड़ी है। मैं उससे पूछता रहता हूं कि उसके शानदार प्लेसमेंट का राज क्या है क्योंकि उसे हमेशा फील्डर के बीच में जगह मिल जाती है। उन्होंने कहा , वह चतुर बल्लेबाज है। उसे पता है कि कब आामक खेलना है और कब नहीं। वह स्पिन और सीम दोनों को बखूबी खेल लेता है और मैदान के चारों ओर रन बनाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.