पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की शहबाज शरीफ ने प्रतिबद्धता दोहराई

( 8659 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 24 10:04

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की शहबाज शरीफ ने प्रतिबद्धता दोहराई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईंएमएफ की प्रमुख ािस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात की और नकदी संकट से जूझ रहे अपने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक नए त्रण कार्यांम पर चर्चा की। रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईंएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईंएमएफ) की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुािया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईंएमएफ कार्यांम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नईं दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईंएफएफ) की मांग कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यांलय की ओर से रविवार को जारी बयान के नुसार, दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईंएमएफ कार्यांम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि पथ सकारात्मक बना रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.