इजराइल और हमास के बीच समझौते को लेकर बढ़ते दबाव के बीच बिडेन और नेतन्याहू ने की बात

( 4834 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 24 10:04

इजराइल और हमास के बीच समझौते को लेकर बढ़ते दबाव के बीच बिडेन और नेतन्याहू ने की बात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ऐसे समय में एक बार फिर वार्ता की जब इजराइल और हमास के बीच कुछ इजराइली बंधकों को मुक्त करने और गाजा में युद्ध विराम के लिए समझौता करने का दबाव बढ़ रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यांलय व्हाइट हाउस ने रविवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि गाजा के दक्षिणी छोर पर स्थित रफह शहर पर आामण करने की इजराइल की योजना के बीच बिडेन ने अपने स्पष्ट रख को दोहराया। रफह में 10 लाख से अधिक फलस्तीनियों ने शरण ली है और दुनिया भर के देशों ने इजराइल के आामण की इस योजना को लेकर चिंता व्यक्त की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.