एसपीएसयू में मतदाता जागरूकता अभियान

( 6589 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 24 11:04

एसपीएसयू में मतदाता जागरूकता अभियान

मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाना जरूरी है। मतदान करके हम अपने समाज में परिवर्तन ला सकते हैं । सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने 19 अप्रैल, 2024 को 'मतदाता जागरूकता अभियान' आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुनीत शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी, योजना विभाग, राजस्थान सरकार थे। कर्नल (डॉ.) संजय सिन्हा, शिक्षा प्रमुख, एजुकेशन वर्टिकल और उपाध्यक्ष, जेके सीमेंट और प्रोफेसर (डॉ.) पृथ्वी यादव, कुलपति एवं अध्यक्ष, सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय ने उपस्थितगण से अपने वोट के महत्व को पहचानने और आगामी लोकसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से देश के भविष्य को आकार देने की जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया। विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों और छात्रों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और 'हर वोट मायने रखता है' का संदेश प्रतिपादित किया । कार्यक्रम का समन्वय लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी एस चौहान, डिप्टी डीन छात्र कल्याण और प्रमुख, गणित विभाग द्वारा किया गया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.