मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय का प्रशिक्षण

( 2015 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 24 14:04

डाक मत पत्रों से किया मतदान

मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय का प्रशिक्षण


उदयपुर, लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत 26 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान को लेकर गठित मतदान दलों में शामिल मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण गुरूवार से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा ने बताया कि मतदान दलों का प्रशिक्षण माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय एवं राजकीय फतह उमावि में शुरू हुआ। पहले दिन मतदान दल क्रमांक 1500 तक के कार्मिकों ने प्रशिक्षण लिया, शेष कार्मिकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को होगा। सह प्रभारी डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा ने बताया कि कार्मिकों को अलग-अलग बैच में दक्ष प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। इसमें मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय के दायित्व, मतदान दिवस की पूर्व संध्या और मतदान दिवस पर की जाने वाले गतिविधियों, बरती जाने वाले सावधानियों आदि से अवगत कराया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार निर्धारित प्रपत्रों के संधारण आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण स्थल पर ही स्थापित सुविधा केंद्रों पर मतदान दलों में शामिल कार्मिकों ने डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.