अवैध हथकड़ शराब जब्त, 20 हजार लीटर वॉश किया नष्ट

( 2951 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Apr, 24 00:04

अवैध हथकड़ शराब जब्त, 20 हजार लीटर वॉश किया नष्ट


उदयपुर, लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता की पालना में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण एवं परिवहन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के तहत आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही में हथकड़ शराब जब्त करते हुए 20 हजार लीटर वॉश नष्ट किया गया।  
आबकारी आयुक्त अंश दीप द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अरूण कुमार हसीजा, जिला आबकारी अधिकारी नीलम लखारा, आबकारी अधिकारी महावीर राठौड़, सहायक आबकारी अधिकारी भरत मीणा के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही के तहत ग्राम दैया, अम्बासा, साली बोगरा वन क्षेत्र एवं हथकड़ प्रभावित गांवों में एक अभियोग दर्ज कर 80 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई एवं 10 भट्टी नष्ट की गई। हथकड़ शराब बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली 20 हजार लीटर वॉश नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही आबकारी निरीक्षक वृत गिर्वा राहुल कुमार शर्मा, पुलिस थाना पानरवा प्रभारी अंकित सामरिया, आबकारी निरीक्षक उद्यम सिंह, आबकारी गार्ड प्रभुलाल, पुलिस हेड कॉन्सटेबल कान्तिलाल, सिपाही केसर सिंह, जग्गा सिंह, अजीत सिंह मय जाब्ता एवं पुलिस थाना पानरवा मय जाब्ता द्वारा की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.