BNU :संगोष्ठी और फैशन शो का आयोजन 

( 2745 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Apr, 24 00:04

सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता और गर्भनिरोधक संरचना प्रशिक्षण के बारे में, भूपाल नोबल्स कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, उदयपुर में संगोष्ठी और फैशन शो का आयोजन 

BNU :संगोष्ठी और फैशन शो का आयोजन 

उदयपुर  कर्नल डॉ. रमेश पटनायक, टेक्निकल कंसलटेंट, परिवार सेवा संस्थान, दिल्ली से, इस उत्कृष्ट सेमिनार के प्रमुख अतिथि और वक्ता थे। उन्होंने बीएन फार्मेसी के विद्यार्थियों को गर्भनिरोध संरचना प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया। बी.फार्म और फार्म डी के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। सेमिनार के बाद टेस्ट का आयोजन हुआ और प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट से नवाज़ा गया। इसमें परिवार सेवा संस्थान के लॉरेंस, प्रोजेक्ट मैनेजर, दीपक, ट्रेनिंग एच आर, ललित, जोनल मैनेजर आदि उपस्थित थे। फार्मेनेशिया के अंत में फैशन शो आयोजित हुआ जिसमे कुनाल दशोरा एवम श्वेता जैन ने जज की भूमिका निभाई। फैशन शो में तीन राउंड हुए और सभी प्रतिभागियों ने अपनी अनूठी शैली, आत्मविश्वास और रैंप वॉक से जजेज और दर्शकों को प्रभावित किया। शानदार शाम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमे फैशन शो जीतकर फार्म डी सेकंड ईयर के छात्र देवा नंदन ने मिस्टर फार्मानेशिया और छात्रा उर्वी दवे ने मिस फार्मानेशिया का खिताब अपने नाम कर लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.