आर्ट्स कॉलेज के स्थान पर अब राजस्थान विद्यापीठ  होगा परीक्षा केंद्र

( 3822 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 00:03

सुविवि- चुनाव के कारण अधिग्रहित आर्ट्स कॉलेज के स्थान पर अब राजस्थान विद्यापीठ  होगा परीक्षा केंद्र

आर्ट्स कॉलेज के स्थान पर अब राजस्थान विद्यापीठ  होगा परीक्षा केंद्र

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय भवन को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहित किए जाने के कारण अब 1 अप्रैल से विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र राजस्थान विद्यापीठ होगा।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि अब समस्त परीक्षाओं का परीक्षा केन्द्र विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, उदयपुर के स्थान पर राजस्थान विद्यापीठ टेक्नोलॉजी कॉलेज, (कोड 901-जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ-डिम्ड टू बी विश्वविद्यालय) प्रताप नगर रहेगा।
उक्त नए परीक्षा केंद्र पर द्वितीय वर्ष कला(रोल नम्बर 552941 से 556151 तक) व तृतीय वर्ष कला के नियमित / पूर्व/स्वयंपाठी (रोल नं. 606111 से609293 तक) तथा एम.ए. उत्तरार्द्ध स्वयंपाठी के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा होगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.