फार्मानेशिआ में ज़बरदस्त प्रस्तुतियों में झूमे फार्मेसी के विद्यार्थी, फन फेयर आयोजित

( 2794 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 24 05:03

फार्मानेशिआ में ज़बरदस्त प्रस्तुतियों में झूमे फार्मेसी के विद्यार्थी, फन फेयर आयोजित

उदयपुर   : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बी.एन.कॉलेज ऑफ फार्मेसी में चल रहे एक साप्ताहिक "फार्मेसी वीक", "फार्मानेशिया" के तीसरे दिन भी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जमकर भाग लिया। प्रथम सत्र में आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता जिसमे  बीएनसीपी  और  बीएनआईपीएस के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
बीएनसीपी से रानी सोनी और निखिल प्रथमरहे . द्वितीय स्थान पर देवा नंदा और तृतीय पर महक रही . बीएनआईपीएस से प्रथम यश राठौर, द्वितीय उमंग  रही. बीएन संस्थानके  सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने फार्मा फन फेयर का निरिक्षण और उद्घाटन किया. जिनका स्वागत डीन डॉ वाई एस सारंगदेवोत और प्राचार्य डॉ चेतन सिंह ने किया और विद्या  प्रचारणी सभा के सदस्यों का सम्मान स्टॉफ मेंबर्स ने किया. प्रोग्राम्स  में  बीएनसीपी गर्ल्स क्रिकेट टीम को विनर अवार्ड  दिया. सुहानी शाम को ग्रुप डांस आयोजित किया गया  जिसमे  बीएनआईपीएस और बीएनसीपी के  विद्यार्थिओं  ने अपनी एक से बढ़ कर एक ज़बरदस्त प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया और सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम का समापन मनोरंजक ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता से हुआ। यह प्रतियोगिता डॉ जितेंद्र सिंह राजावत, डॉ भवानी सिंह सोनीगरा के निर्देशन में आयोजित की गई। ये जानकारी संयोजक डॉ भूपेंद्र व्यास और डॉ हितेश कोठारी ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.