हरिद्वार मॆ असहाय ,लावारिस अस्थियों  का सामूहिक विसर्जन 23 अप्रैल को

( 3991 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 24 04:03

हरिद्वार मॆ असहाय ,लावारिस अस्थियों  का सामूहिक विसर्जन 23 अप्रैल को

मेवाड़ प्रताप दल संस्थान के द्वारा 23 अप्रैल को हर की पोढि गंगा किनारेहरिद्वार मॆ असहाय ,लावारिस अस्थियों  का सामूहिक विसर्जन हिंदू रीति रिवाज़ के साथ किया जायेगा ।यह जानकारी संस्थान के जिला सचिव राकेश पालीवाल ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के बेंनर का आज विमोचन राहुल अग्रवाल निदेशक पेसिफिक मेडिकल के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर राहुल अग्रवाल ने इस कार्य को पुण्य का कार्य बताते हुए शरीर छोड़ चुकी आत्माओ को मोक्ष प्रदान करने मॆ संस्थान के कार्य की सराहना करते हुए हर तरह से मदद करने की घोषणा की ।इस विमोचन अवसर पर संस्थान के संस्थापक लाला सालवी ,जिला अध्य्क्ष ओंकार जोशी ,शिवशंकर नागदा,कुस्लेँद कुमावत ,रमेश सोनार्थी ,नरेन्द्र मनौती,शेर सिंह  ,मुकेश पवार ,हरिओम सेन ,रानी ,काजल ,सुनील अहीर ,महेंद्र कुमावत ,मुना भाई सोनी ,प्रेम प्रकाश आदि शामिल हुए ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.