पार्श्व गायक रविंद्र उपाध्याय की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच शी अवार्ड आयोजित

( 3152 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Mar, 24 14:03

पार्श्व गायक रविंद्र उपाध्याय की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच शी अवार्ड आयोजित

उदयपुर। उद्यमी महिलाओं का समूह शी सर्किल इंडिया,जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस व केयर हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा अलग-अलग श्रेणी में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु उदयपुर के एक 5 सितारा होटल में 41 महिलाओं का सम्मान किया गया।
शी सर्कल इंडिया की संस्थापक तारिका भानुप्रताप ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि उदयपुर आईजी अजय पाल लांबा थे। वही कार्यक्रम में डीएसपी उदयपुर चेतन भाटी, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म शिखा सक्सेना, आलोक संस्थान के प्रदीप कुमावत, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल कुमावत, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल सिंघवी,  केयर हेल्थ इंश्योरेंस के अजय शाह, स्त्रीत्व फाउंडेशन के सामी शेख पूजा स्याल शेख आदि उपस्थित थे।
जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस के हिम्मत सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं को और अधिक ऊर्जा के साथ काम करने का प्रोत्साहन मिलता है। वही इस कार्यक्रम में रक्त चरित् फेम प्रसिद्ध गायक रविंद्र उपाध्याय ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सभी महिलाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। शी सर्किल इंडिया राजस्थान का पहला और सबसे बड़ा महिला उद्यमी समूह है। इस अवसर पर कविता कुमावत, नवनीत कौर छाबड़ा, शालिनी भटनागर, माला मोटवानी, शर्मिला रामुका, सोनू जैन, हेनल कस्तूरी, शैली श्रीवास्तव, मारिषा दीक्षित, आंचल शर्मा,स्नेहा चढ़ा मीनाक्षी भेरवानी, प्राची मेहता,स्नेहा सोनी, स्वाति दुर्गावत, निवेदिता द्विवेदी,कनिष्का श्रीमाली, तितिक्षा आर्य,मयूरा मेहता , पल्लवी  नाहर, मेघा चौधरी, दिव्य वर्मा, शिखा पुरोहित , मनीषा परिहार, निशा आहूजा, रिंकी पहलवानी, रिमझिम शर्मा ,अनुपमा गुर्जर, पूनम धाबाई,  बलदीप कौर शर्मा ,प्रीति जैन, साक्षी भट्ट मेखला भौमिक ,पूर्वी जैन ,कुमुद गहलोत, योगेश्वरी चुंडावत, मेघना श्रीमाली , माया चौधरी, चेष्टा शर्मा, रेहाना खानम को अवार्ड से सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.