उदयपुर, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के 79वें वार्षिक सम्मेलन(ऐपीकाॅन 2024) में पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डाॅ.वी.के.गोयल ने अपना अथिति व्याख्यान दिया। डाॅ.गौयल ने इस साल कीटोडाइट पर अपना व्याख्यान दिया।
डाॅ.गोयल ने बताया कि कीटो डाइट वजन कम करने के लिए लोग फॉलो करते हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह स्पेशल डाइट सूट नहीं करता है,इसके लगातार सेवन से सेहत संबंधित कई नुकसान भी हो सकते हैं।
हर साल आयोजित होने वाली देश की सबसे बडे इस वार्षिक सम्मेलन में डाॅ.गोयल विगत 15 बर्षो से लगातार गेस्ट लेक्चर के लिए आमंत्रित किए जाते है। इस वार्षिक सम्मेलन में प्रत्येक साल एक मेडिसिन की बुक प्रकाशित की जाती है जिसमें डाॅ.वी.के.गोयल द्वारा लिखित चेप्टर को प्रकाशित किया जाता है यह बुक मेडिसिन में पीजी कर रहे विधार्थीयों के लिए फायदेमन्द होती है।
गौरतलब है कि डाॅ.गोयल विभिन्न विषयों पर देश विदेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पत्र वाचन कर चुके है।