बीएन शिक्षा संकाय में सरस्वती पूजन एवं बसंत पंचमी कार्यक्रम का भव्य आयोजन

( 2508 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 24 12:02

बीएन शिक्षा संकाय में सरस्वती पूजन एवं बसंत पंचमी कार्यक्रम का भव्य आयोजन

उदयपुर   : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में सरस्वती पूजन दिवस एवं बसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन किया  गया । शिक्षा संकाय के  अधिष्ठाता डॉ भूपेंद्र सिंह चौहान और अतिथियों ने सरस्वती माता की छवि पर पुष्पहार अर्पित किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ धूप, दीप प्रज्जवलित करके सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के अन्तर्गत संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगारंग सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रस्तुतियां दी गई। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. चौहान ने छात्रों एवं संकाय सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती के प्राकट्योत्सव का यह परम पावन दिवस है।  हम सभी भारतीयों को अपनी गौरवमयी संस्कृति को ज्ञान में रखते हुए इसे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए । उन्होंने इस पर्व के पौराणिक महत्व से सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार की यौगिक क्रिया आयोजन किया गया। इसके  साथ ही  विश्व कल्याण और शांति की कामना से सामूहिक हवन का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। भूपाल नोबल्स संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो डॉ शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक श्रीमान मोहब्बत सिंह राठौड़ द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा गया कि भारतीय संस्कृति में इस प्रकार के त्योहारों एवं कार्यक्रमों का आयोजन हमारे अन्दर एक नई ऊर्जा, उत्साह और उमंग का संचार करता है, हमें सदैव इसे मनाना चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.