दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो का विमान टैक्सीवे से आगे बढ़ा

( 4814 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 24 08:02

दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो का विमान टैक्सीवे से आगे बढ़ा

अमृतसर से इंडिगो का एक विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाईं अड्डे पर उतरने के बाद निकास टैक्सीवे को पार कर गया। इसके कारण एक रनवे 15 मिनट से कुछ अधिक समय के लिए बाधित हो गया और उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमृतसर से दिल्ली जा रहा विमान कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाईं अड्डे पर उतरने के बाद टैक्सीवे से बाहर निकलने से चूक गया।

टैक्सीवे हवाईं अड्डे पर विमानों के लिए एक रास्ता होता है जो रनवे को एप्रन, हैंगर, टर्मिनल और अन्य सुविधाओं से जोड़ता है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि निर्दिष्ट टैक्सीवे से चूकने के बाद उड़ान संख्या 6ईं 2221 का संचालन करने वाला ए320 विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईं अड्डे (आईंजीआईंए) पर रनवे 28ा10 के अंतिम छोर पर चला गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.