एफपीआई ने फरवरी में अबतक बॉन्ड बाजार में 15,000 करोड़ डाले

( 3877 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 24 08:02

एफपीआई ने फरवरी में अबतक बॉन्ड बाजार में 15,000 करोड़ डाले

जेपी मॉर्गन इंडेक्स में भारत सरकार के बॉन्ड को शामिल किए जाने और व्यापक रूप से अर्थव्यवस्था के स्थिर परिदृश्य के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआईं) ने इस महीने अबतक देश के ठ्ठण या बॉन्ड बाजार में शुद्ध रूप से 15,000 करोड़ रपये से अधिक का निवेश किया है। इससे पहले एफपीआईं ने जनवरी में बॉन्ड बाजार में 19,836 करोड़ रपये डाले थे, जो छह साल से अधिक समय का सबसे ऊंचा मासिक आंकड़ा है। इससे पहले जून, 2017 में एफपीआईं ने बॉन्ड बाजार में 25,685 करोड़ रपये का निवेश किया था। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयरों से 3,000 करोड़ रपये से अधिक निकाले हैं। इससे पहले जनवरी में उन्होंने शेयरों से 25,743 करोड़ रपये की भारी निकासी की थी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.