नागरिकों ने आम चुनाव में अपनी इच्छा पूरे जोर-शोर से जता दी है : अल्वी

( 3022 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 24 07:02

नागरिकों ने आम चुनाव में अपनी इच्छा पूरे जोर-शोर से जता दी है : अल्वी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने रविवार को कहा कि देश के आम चुनाव में मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं और युवाओं ने जोर-शोर से अपनी इच्छा जता दी है। अल्वी ने सभी राजनीतिक दलों और संस्थाओं से नागरिकों के विशाल जनादेश का सम्मान करने का आग्रह किया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा 2018 में देश का राष्ट्रपति बनाए जाने से पहले अल्वी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआईं) पार्टी के वरिष्ठ सदस्य थे। अल्वी ने एक्स पर लिखा, मुझे पाकिस्तान के लोगों, विशेषकर महिलाओं को बड़ी संख्या में बाहर आने, सभी दबावों को झेलने और लोकतंत्र के लिए खड़े होने के लिए बधाईं देनी चाहिए। युवा विशेष उल्लेख के पात्र हैं और मैं मतदान प्रािया में शांतिपूर्ण ढंग से भाग लेकर देश के बारे में फैसला करने के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.