दक्षिण कैलिफोर्निया के मोहावी मरस्थल में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार नाइजीरिया के सबसे बड़े बैंकों में से एक के मुख्य कार्यंकारी अधिकारी (सीईंओ), उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गयी है। हेलीकॉप्टर शुावार रात 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें सवार छह लोगों में एक्सेस बैंक के सीईंओ हर्बर्ट विग्वे (57) भी शामिल थे। नाइजीरियाईं स्टॉक एक्सचेंज एनजीएक्स ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष बैमोफिन अबिमबोला ओगुनबांजो भी हादसे में मारे गए। नाइजीरिया के पूर्व वित्त मंत्री नगोजी अकोंजो-इवेला ने इन मौत की पुष्टि की है। इवेला अब विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक हैं।