असमानता को कम करने के लिए शिक्षा सबसे प्रभावशाली तंत्र : धनखड़

( 2889 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 24 07:02

असमानता को कम करने के लिए शिक्षा सबसे प्रभावशाली तंत्र : धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि समानता लाने और असमानता को कम करने के लिए शिक्षा सबसे प्रभावशाली परिवर्तन लाने वाला तंत्र है। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक समारोह को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि दृष्टि, मिशन और प्रतिभा के साथ युवा सांसदों को 2047 के विकासशील भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभानी है।उपराष्ट्रपति धनखड़ ने यह भी सुझाव दिया कि कृषि उपज के संवर्धन से किसानों के जीवन में गुणात्मक सुधार आएगा। धनखड़ ने कहा, आज, दुनिया भारत में बदलाव देख रही है और परिवर्तन आसन्न है जब नेता जमीनी हकीकत से अवगत हैं और उन्हें बदलने की क्षमता रखते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.