चित्तौड़गढ़। सामाजिक संगठन यूथ मूवमेंट राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के नेतृत्व में ‘एक कदम वार्ड की ओर‘ अभियान रविवार को वार्ड 19 से शुरू किया गया है।
यूथ मूवमेंट के नगर अध्यक्ष अनिल धोबी ने बताया कि रविवार को सबसे पहले वार्ड नम्बर 19 के निवासियों से संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के नेतृत्व में जनसंपर्क शुरू कर वार्ड की समस्याओं की जानकारी ली।
वार्डवासी मदन लाल भाटिया ने बताया कि सड़कों की लाइट बंद रहती है, जिससे चोरी होने का खतरा बना रहता है। दिलीप जैन ने बताया कि हमारे यहां नलों में पानी मात्र 30 मिनिट आता है, उसे कम से कम एक घंटा करना चाहिए। बहादुर सिंह ने बताया कि नाली की मरम्मत और निकासी सही नही है। अजय धोबी ने बताया कि पानी की टंकी की मरम्मत और निकासी सही करने की जरूरत है। शेर सिंह ने बताया कि वार्ड की नालियों की सफाई और मरम्मत नियमित रूप से होना चाहिए। सुरेन्द्र ने भी नाली में गंदगी की समस्या बताई।
यूथ मूवमेंट के संस्थापक शाश्वत सक्सेना ने बताया कि वार्डवासियांे की समस्याओं की लिस्ट बनाकर संबधित विभाग के अधिकारियों को दी जाएगी और उनसे वार्डवासियों की समस्याओं को हल करने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूथ मूवमेंट का ‘एक कदम वार्ड की ओर‘ नगर परिषद के सभी वार्ड में जाएगा और वार्डवासियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं से प्रशासन को रूबरू कराकर हल करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर जनसंपर्क के दौरान शाश्वत सक्सेना के साथ यूथ मूवमेंट के वार्ड 19 के अध्यक्ष अनिल धोबी, मुख्तार अहमद, बद्रीप्रसाद तिवारी, अनिल खटीक, श्रवण बंजारा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।