उत्कल रंजन साहू को राजस्थान स्थाई DGP बनाया

( 2237 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 24 04:02

Senior IPS उत्कल रंजन साहू को राजस्थान स्थाई DGP बनाया, कार्यभार भी सम्भाला 

उत्कल रंजन साहू को राजस्थान स्थाई DGP बनाया

 

 राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू को स्थाई डीजीपी बनाने की आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने रविवार को विधिवत रूप से डीजीपी का कार्यभार ग्रहण किया। 

30 दिसंबर को उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने साहू को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। साहू आगामी दो साल यानी दस फरवरी 2026 तक डीजीपी रहेंगे।

मूल रूप से ओडीशा के निवासी साहू वर्ष 1988 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले डीजीपी साहू होमगार्ड, इंटेलिजेंस, पुलिस मॉर्डराइजेशन में एडीजी रह चुके हैं।पदभार संभालने के बाद साहू ने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा जारी प्राथमिकताओं के आधार पर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गैंगवार और साइबर अपराधो की रोकथाम की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा।

 साहू वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी है। आ तक साहू होमगार्ड का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। अब वह राजस्थान पुलिस की कमान संभालेंगे। उत्कल रंजन साहू को जून 2020 में डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.