केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री शर्मा उदयपुर में

( 3300 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 24 15:02

2500 करोड़ रुपये से अधिक की 17 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री शर्मा उदयपुर में

उदयपुर  भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा सोमवार 12 फरवरी को उदयपुर की यात्रा पर रहेंगे। वे यहां दोपहर 12.30 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के पास स्थित रूपी रिसोर्ट मैदान में आयोजित सड़क लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर 2500 करोड़ से अधिक के निवेश से 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसके बाद भटेवर स्थित सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में सड़क परिवहन के केन्द्रीय राज्यमंत्री सेवानिवृत जनरल वी.के.सिंह, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राज्यमंत्री गौतम कुमार व संजय कुमार, सांसद अर्जुनलाल मीणा, सी.पी.जोशी, दुष्यंत सिंह, रंजीता कोली, सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सुभाष चन्द्र बहेड़िया व देवजी मा. पटेल, विधायक उदयलाल डांगी, राम सहाय वर्मा, डॉ. सुभाष गर्ग, दीपचंद खैरिया, रतन देवासी, प्रताप सिंह सिंघवी, पुष्कर लाल डांगी, जीवाराम चौधरी, चंद्रभान सिंह चौहान, अर्जुनलाल जीनगर, दीप्ति किरण माहेश्वरी, रमेश खींची, हरी सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, जब्बर सिंह सांखला, डॉ. प्रियंका चौधरी, रविन्द्र सिंह भाटी व उदयलाल भडाणा सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
समारोह में अतिथियों के हाथों 11 करोड़ रुपये की लागत के 93 किमी चित्तौड़गढ़-उदयपुर खंड के 6-लेन का निर्माण कार्य, 206 करोड़ रुपये की लागत के 44 किमी ब्यावर-आसींद खण्ड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण कार्य, 186 करोड़ की लागत के 43 किमी आसींद-मांडल खण्ड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, 104 करोड़ की लागत के 14 किमी ब्यावर-गोमती खंड (बाघाना से मादा की बस्सी) 4-लेन का निर्माण तथा 14 करोड़ की लागत के 16 किमी भमरासिया से मोड़ी-कुराबड़ सड़क एमडीआर-150 के चौडीकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।
इन कार्यों का होगा शिलान्यास
वहीं समारोह में 235 करोड रुपये़़ की लागत से 26 किमी लम्बाई के गागरिया-मुनाबाव खंड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण, 363 करोड़ रुपये की लागत से 6 किमी लम्बे सांचौर शहर में एलिवेटेड राजमार्ग निर्माण, 20 करोड़ रुपये की लागत से 18 किमी साकरोदा-मेनार सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 13 करोड़़ रुपये की लागत से 11 किमी लम्बे बालूखल से अमलावाडा-अली-मौखमपुरा सड़क  चौड़ाईकरण कार्य, 17 करोड़ रुपये की लागत से 13 किमी लम्बे घणोली-देलवाड़ा सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य और 329 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले चेनपुरा फाटक, झिलाई फाटक (टोंक), रीको फाटक (भरतपुर), हिण्डौन फाटक, हरसोली फाटक, डबल फाटक (अलवर), सांचौर फाटक (सांचौर) पर सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर 7 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कि


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.