डॉ. सांगाराम जांगिड़ ने विभिन्न गांवों का दौरा किया

( 8306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Feb, 24 16:02

डॉ. सांगाराम जांगिड़ ने विभिन्न गांवों का दौरा किया


बाड़मेर सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक व भाजपा नेता डॉ. सांगाराम जागिड़ आईपीएस ने गुरुवार को गुड़ामालानी व सिवाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन से रूबरू होकर ग्रामीणों के हालचाल जाने। डॉ. जांगिड़ ने गुरुवार को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोशलू के सरपंच प्रतिनिधि स्व. ठाकराराम  कालीराणा, होडू गांव में सताराम के निवास पर, कोशलू गांव में ही धनाराम कालीराणा, सिवाना विधानसभा क्षेत्र के समदड़ों का तला, होडू में भोमाराम सुथार व पोकरराम ढाका के निवास पर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर आमजन से रूबरू हुए। इस दौरान ग्रामवासियों से संवाद किया तथा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने उत्साह पूर्वक स्वागत- सत्कार किया। तत्त्पश्चात सायं के समय कार्यालय में उपस्थित रहकर जिलेभर से आये लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान डाॅ. जांगिड़ ने आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वासन देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.