ग्राम धोलापानी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

( 7622 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 24 00:02

ग्राम धोलापानी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रतापगढ़/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा एक्शन प्लान की पालना में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम धोलापानी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा एक्शन प्लान की पालना में ग्राम धोलापानी में एकत्रित आमजन को जनउपयोगी सेवाओं के विषय में जानकारी प्रदान की एवं जिला स्थाई लोक अदालत की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। ग्रामीणजन को बताया गया कि वे बिजली, पानी, टेलीफोन, सड़क, यातायात, बैंकिंग, इंश्योरेंस, एल.पी.जी., शिक्षा, आवास, हाॅस्पिटल एवं साफ-सफाई आदि सेवाओं में किसी भी प्रकार का विवाद होने पर स्थाई लोक अदालत में प्रकरण को दर्ज करवाया जा सकता है।

शिविर के दौरान उपस्थित ग्राम वासियों से जब उनकी समस्याओं को जाना गया तो उनके द्वारा यह जाहिर किया गया कि उनके ग्राम धोलापानी में बिजली की बहुत भारी समस्या है और खेतों पिलाई के लिए भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती है। बिजली की लम्बे समय तक कटोती और बेवक्त सप्लाई के कारण ग्रामीणों का काफी समय व्यर्थ हो जाता है। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा यह भी जाहिर किया गया कि गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होने व बोर्ड की परिक्षाऐं आने की स्थिति में बच्चों का भविष्य खराब होने की संभावना है। अंत में ग्रामीणों द्वारा यह भी जाहिर किया गया कि उनके यहां चिकित्सालय पर डाॅक्टर की नियुक्ति तो की गई है परन्तु रात्रि में डाॅक्टर व मेडिकल स्टाॅफ के उपस्थित नहीं रहने पर किसी के बीमार पड़ने की स्थिति में बंगाली झोलाझाप डाॅक्टरों से ईलाज कराने पर मजबूर होना पड़ता है। इस संबंध में पत्र लिखे जाने के निर्देश प्रदान किये गए।

मोबाईल वैन - सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा आज मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। माननीय रालसा के निर्देशानुसार मोबाईल वैन द्वारा जिले में दिनांक 05.02.2024 से 25.02.2024 तक प्रचार-प्रसार किया जाएगा एवं आमजन को विधिक जानक

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.