राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया

( 3055 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 24 11:01

राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया

बांसवाड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथुन में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया।

समारोह के प्रारम्भ में सरपच राजेंद्र कुमार चरपोटा के नेतृत्व में  विद्यालय के नोडल के विभिन्न स्कूलों के 1631 बालक बालिकाओं  की विशाल रैली, राजा बासिया जी चरपोटा चौराहे पर सभा में परिवर्तित हो गई। 
 
इससे पूर्व  सभा में ग्रामीणों ,अभिभावकों ने बांसवाड़ा के सस्थापक राजा बासिया जी चरपोटा को आदर्श राजा बताया जिसने बांसवाड़ा के विभिन्न तालाब खुदाई कर डायलाब, राजतालाब, नाथेलाव, बॉय तालाब, बनाए और सैकड़ों कुए,सराय, बावड़ी बनाई गई आज भी उनके बनाए गए मठ मंदिर के भग्नावेश जिले में मौजूद है।

बालिका दिवस पर प्रतिभाशाली बालिकाओं के पैर पूज कर माल्यार्पण पगड़ी, तीन रंग का उपर्णा पहनाकर,शाल ओढ़ाकर, तीन रंग का उपर्णा कर स्वागत किया।

इधर बालिकाओं ने छात्र संघ  के नेतृत्व में प्रधानमंत्री सुश्री शकुंतला निनामा के नेतृत्व में कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुश्री अनिता कटारा ने स्टाफ मीटिंग ली।
  
सुबह स्कूल में प्रार्थना सभा से लेकर अध्यापन ,स्टाफ मीटिंग, महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा, तम्बाकू उत्पाद मुक्त विद्यालय  विक्रय निषेध, सामाजिक जागरूकता अभियान, udice कार्य,राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, निशुल्क साईकिल वितरण, निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरण, आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन सीडेड कर बैंक से लिंक करना पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर निशा भगोरा,ललिता निनामा, गुड्डी भगोरा, ललिता कटारा, रीशा चरपोटा, मोनिका निनामा, ललिता चरपोटा, मनीषा चरपोटा, भूरी निनामा, करीना चरपोटा, हिमांशी मईडा,ममता निनामा और ललिता निनामा ने विभिन्न कक्षाओं में अध्यापन कार्य करवाया।

समारोह में स्टॉफ  पीओ अरुण व्यास, कचरू लाल चरपोटा, प्रज्ञा अधिकारी, श्रीमति रैना निनामा अनूप मेहता, मयूर पडियार, मुकेश पटेल, कपिल वर्मा, बदन लाल डामोर, दिलीप मीणा,दयाशंकर चरपोटा, भेरूलाल डोडियार,जीवन लाल निनामा, नासिर अली अंसारी, ने सम्बोधित किया ।

समारोह का संचालन श्रीमति रैना निनामा ने और आभार प्रज्ञा अधिकारी ने  ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.