कुलपति चल वैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

( 2907 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 24 06:01

कुलपति चल वैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

बींसवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ एवं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति, कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा, बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र भीलवाड़ा, कृषि विज्ञान केन्द्र शाहपुरा एवं कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्त्वावधान में कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा खेल प्रागंण में डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, माननीय कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुई। 
डॉ. कर्नाटक ने नौ टीम के खिलाड़ियों को शपथ के साथ खेल का विधिवत् शुरूआत की एवं बताया कि खेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों के दैनिक जीवन में तनाव को दूर कर कार्यालय में कार्य करने दक्षता को बढ़ाने में सहयोग देता है और आपस मे मेल-मिलाप व जानकारी बढ़ाने में सहयोग करता है। डॉ. कर्नाटक ने नवनियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियोें का हौसला बढ़ाकर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की विकसित पेटेन्ट, नवीन प्रजातियाँ एवं उपलब्धियों के बारे में बताया तथा कृषि महाविद्यालय के खेल प्रागंण, बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा की गतिविधियों का अवलोकन कर केन्द्र की प्रशंसा की। केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, के अध्यक्ष रजनीकान्त शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्बोधन किया एवं केन्द्रीय महामंत्री नरेन्द्र कुमार मोड़ ने चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता मे आयोजित होने वाले खेल फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बेडमिन्टन, टेबल टेनिस, रस्सा-कस्सी, चैस, कैरम, 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, गोला फेंक एवं लम्बी कूद आदि के बारे में बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने भीलवाड़ा इकाई की ओर से सभी टीम के सदस्यों व अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों के साथ खेलों को शारीरिक, मानसिक एवं अािर्थक स्तर के लिए उपयोगी बताया। 
अध्यक्षीय उद्बोधन में कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा के अधिष्ठाता डॉ. एल. एल. पंवार ने महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश पंवार, डॉ. सुचित्रा दाधीच एवं डॉ. स्वाति द्वारा लिखित मोटे अनाजों का मूल्य संवर्धन एवं फड़ चित्रकारी नामक दो पुस्तिकाओं का विमोचन माननीय कुलपति महोदय एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में अतिविशिष्ट अतिथि विनय भाटी, वित्त नियन्त्रक महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. ए. कौशिक, निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. अरविन्द वर्मा निदेशक अनुसंधान, डॉ. लोकेश गुप्ता, अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय तथा राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर, डॉ. आर. पी. मीणा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डूँगरपुर, डॉ. पी.के.सिंह, अधिष्ठाता तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय उदयपुर, डॉ. एम. के. महला, छात्र कल्याण अधिकारी, डॉ. एल. के. छाता, मुख्य वैज्ञानिक बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र, भीलवाड़ा, डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया, डॉ. एस. डी. धाकड़, डॉ.राजेश जलवानियाँ, डॉ. जे.के.बालियान, डॉ. के. सी. नागर, डॉ. एच.एल. बुगालिया व्यक्तिगत सचिव कुलपति एन.एस. चौहान, महेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत आदि उपस्थित थे।
डॉ. के. एल. जीनगर पूर्व डीन एवं प्रोफेसर कीट विज्ञान ने डीलक्स कबड्डी ग्राउण्ड, वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण सालवी, निलेश शर्मा, कोषाधिकारी लोकेश यादव एवं भीलवाड़ा इकाई के प्रधान गोपाल टेपन, सचिव अजित सिंह राठौड़, सह सचिव कमल किशोर सुमन ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सम्बोधन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामावतार एवं धन्यवाद मान सिंह भाटी ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.