उदयपुर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने मदर टेरेसा होम का औचक निरीक्षण किया। शर्मा ने मदर टेरेसा होम के निरीक्षण के समय निराश्रित बच्चो के खाने, नाश्ते, पढ़ाई, गर्म पानी हेतु गीजर इत्यादि की जानकारी ली।
वहीं दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर में इंटर्नशिप कर रहे विधि छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आमजनों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोको अभियान, रैन बसेरा अभियान आदि के बारे में जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया।