आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवा संसाधन होंगे साझा

( 2846 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 23 07:12

आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवा संसाधन होंगे साझा

उदयपुर। प्राकृतिक आपदा, मानव निर्मित संकटों और युद्ध के समय सैन्य अस्पताल एवं महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय मानव जीवन बचाने के लिए आपस में स्वास्थ्य सेवा संसाधनों को साझा कर सकेंगे। इसके लिए गुरुवार को दोनों के बीच महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ। महाराणा भूपाल अस्पताल की ओर से अधीक्षक डॉ आर एल सुमन तथा सैन्य अस्पताल की ओर से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल यादवेंद्र एस यादव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। डॉ सुमन ने बताया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, मानव निर्मित संकटों और युद्ध के समय स्वास्थ्य सेवा संसाधनों को साझा करना, आपातकालीन स्थितियों में भारतीय सेना की आवश्यकताओं को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि इससे देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया बुनियादी रूप से मजबूत हो जाती है और भारत की सुरक्षा में साझा समर्पण का प्रतीक होता है। इस दौरान कर्नल यादवेंद्र ने एनीबीएच टीम से मुलाकात की एवं उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। इस अवसर पर डॉ भूपेंद्र, डॉ श्रुति, डॉ शिप्रा, नर्सिंग अधीक्षक रमेश आर्य, श्वेता पुरोहित एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.