प्रसिद्ध चिकित्सक,समाजसेवी का नेत्रदान संपन्न संपन्न

( 4079 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 23 05:12

प्रसिद्ध चिकित्सक,समाजसेवी का नेत्रदान संपन्न संपन्न

शहर में नेत्रदान का कार्य निरंतर प्रयास-रत है । आज दोपहर 2 बजे लायंस क्लब कोटा साउथ सदस्य लाॅयन सुनील बोहरा के पूज्य पिता शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ चिकित्सक  डॉ० बी एम बोहरा (सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी) का उनके निवास स्थान पर हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हुआ । 

डॉ बोहरा,कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे । सहज, सरल, विनम्र और हँसमुख मिज़ाज़ के डॉ बोहरा लम्बे समय तक चिकित्सा सेवा से जुड़े रहे। वे विभिन्न चिकित्सा संस्थानों व समाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे। उनके निधन की सूचना लायन्स क्लब,कोटा साउथ की अध्यक्षा सुषमा आहूजा और बोहरा जी के सुपुत्र डॉ सुरेश एवम लाॅयन सुनील बोहरा ने शाइन इंडिया फाउंडेशन को दी । 

नेत्रदान की प्रक्रिया उनकी पुत्रवधू डॉ कल्पना बोहरा के द्वारा ईबीएसआर, कोटा चेप्टर के तकिनीशियन के सहयोग से परिवार के सभी सदस्यों के बीच में संपन्न हुई ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.