उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग का 15 वां स्थापना दिवस समारोह योग सेवा समिति परिसर में रंगारंग कार्यक्रम, 75 वर्ष पार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के साथ मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी प्रान्त 3054 के प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत,विशिष्ठ अतिथि जेएसजी मेवाड़ रिज़न के चेयरमैन अनिल नाहर, रिज़न के पूर्व संस्थापक चेयरमैन ओ.पी.चपलोत,समाज सेवी महेन्द्र टाया,जेएसजी इन्टरनेशनल फेडरेशन के पूर्व उपाध्यक्ष आर.सी.मेहता,ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी,डॉ.सरणोत थे।
इस अवसर पर डॉ. निर्मल कुणावत ने कहा कि बुजुर्गो का आशीर्वाद से हमारें जीवन को नई दिशा मिलती है। समिति संस्थापक स्व.डॉ.सुन्दरलाल दक हमेशा दूसरों को आगे बढ़़ते देखते हुए खुश होते थे। वे अपने शिष्यों को उनकी सफलता पर उनके घर जा कर बधाई देने से भी पीछे नहीं रहते थे। घर में बुजुर्गो की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। वे हमारी धरोहर है। जिसे सहेज कर रखना है। जीवन में तेजी से चलें लेकिन स्मार्टनेस के साथ आगे बढ़े। वर्तमान जमाना सभी को साथ लेकर चलने का है, अकेले चलने का नहीं।
महेन्द्र टाया ने हर समय समिति के लिये उपलब्ध रहेंगे। आर.सी.मेहता ने कहा कि डॉ. दक जब भी पगड़ी पहनाते तो उस पगड़ी से न कवेल उर्जा मिलती वरन् समाज के प्रति अपनी जिम्मेेदारी का अहसास भी कराती। समारोह को अनिल नाहर, ओ.पी.चपलोत,ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने भी संबोधित किया।
समिति संचालिका प्रेम दक ने बताया कि इस अवसर पर समिति के 75 वर्ष पार सदस्यांे सहित शहर में संचालित अन्य वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारियों को अतिथियों ने उपरना ओढ़़ाकर, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में वयोवृद्ध शारदा तलेसरा ने राजस्थानी गीत पर सुन्दर नृत्य,बालिका हिनाया मेहता,खुश मेहता, निमिता मेहता ने नृत्य की प्रस्तुतियंा एवं रेखा जैन ने गीत की प्रस्तुति दे कर समां बांध दिया। तपस्वी गिरिजा मेहता को वर्षीतप करने के लिये सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में समिति सचिव रविकान्त जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। अन्त में वर्द्धमान मेहता ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मेहता सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।