रूपया  सात पैसे मजबूत होकर 83.30 प्रति डॉलर पर बंद 

( 2500 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Dec, 23 05:12

रूपया  सात पैसे मजबूत होकर 83.30 प्रति डॉलर पर बंद 

मुंबईं । अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रूपया  शुक्रवार को सात पैसे की मजबूती के साथ 83.30 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
जीडीपी और अन्य महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े बेहतर होने तथा शेयर बाजारों में तेजी के रख के कारण रुपये में मजबूती रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चेतेल की कीमतों में गिरावट आने के कारण भी रुपये को समर्थन मिला। तेल निर्यांतक देशों के संगठन ओपेक और सहयोगी देशों द्वारा वर्ष 2024 में अपना उत्पादन नहीं घटाने के बारे में सहमत होने की वजह से वैकि कच्चे तेल की कीमतें 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से घटता हुआ 80 डॉलर प्रति बैरल रह गया।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रूपया  डॉलर के मुकाबले 83.29 पर मजबूती से खुला और दिन के कारोबार में यह 83.25 के ऊपरी तथा 83.36 के निचले स्तर तक पहुंचा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.