दुबईं । ईंरान ने एक लोकप्रिय रैपर को जमानत पर जेल से रिहा होने के दो सप्ताह के भीतर फिर से जेल भेज दिया। ईंरान की एक समाचार वेबसाइट ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ईंरान की न्यायपालिका से संबद्ध एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल मिजानऑनलाइन.आईंआर ने कहा कि अधिकारियों ने झूठ फैलाने और जनमत का उल्लंघन करने के एक नए आरोप के तहत सालेही नामक रैपर को गिरफ्तार किया। सालेही को हिप-हॉप कलाकार महसा अमिनी (22) की मौत के बाद ईंरान में हुए विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने के आरोप में एक साल से अधिक समय तक हिरासत में रखने के बाद नवंबर के मध्य में जेल से रिहा किया गया था।