डॉ. एस. के. लुहाड़िया नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन सोसाइटी द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

( 7016 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Dec, 23 15:12

डॉ. एस. के. लुहाड़िया नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन सोसाइटी द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

डॉ. एस. के. लुहाड़िया नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन सोसाइटी द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित


गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चेस्ट एवं टीबी विभाग के प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. एस. के. लुहाड़िया को टीबी एंड रेस्पिरेटरी मेडिसिन क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए हैदराबाद में आयोजित देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन नैपकॉन के उद्घाटन समारोह में नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा  प्रोफेसर एम.एम. सिंह मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड के लिए प्रति वर्ष नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश से एक टीबी एवं चेस्ट फिजिशियन को चयनित किया जाता है l  समारोह के मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक पद्म विभूषण गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी, विशिष्ट अतिथि नई दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर पद्मश्री डॉ. रणदीप गुलेरिया, देश के जाने माने चेस्ट फिजिशियन पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित डॉ. फारुख उदवाडिया  थे l इस सम्मेलन में पूरे देश  एवं विदेश से चेस्ट एवं टीबी विशेषज्ञ सम्मिलित होते है I डॉ. लुहाडिया को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित होने पर गीतांजली समूह के कार्यकारी निदेशक श्री अंकित अग्रवाल, गीतांजली हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ऋषि कपूर, डीन डॉ. संगीता गुप्ता आदि ने बधाई दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.