सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित

( 8336 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 23 06:11

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित

2023 के स्नातक बैचों के लिए सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण दसवां दीक्षांत समारोह सोमवार, 20 नवंबर, 2023 को बड़ी भव्यता और धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। प्रो. (डॉ.) एम के वाजपेयी, अध्यक्ष, एसपीएसयू ने माननीय चेयरपर्सन डॉ. निधिपति सिंघानिया, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विधि सिंघानिया, अध्यक्ष - एलके सिंघानिया एजुकेशन सेंटर, डॉ. राघवपत सिंघानिया, प्रबंध निदेशक, जेके सीमेंट, श्री अजय सरावगी, उप प्रबंध निदेशक और सीएफओ जेके सीमेंट, कर्नल संजय सिन्हा, शिक्षा प्रमुख, एजुकेशन वर्टिकल, जेके सीमेंट, श्री अमित कोठारी, ग्रुप प्रेसिडेंट स्ट्रैटजी, जेके सीमेंट, श्री मंगल देव, प्रमुख, हिताची रेलवे सिस्टम्स, बिजनेस इंडिया एवं साउथ एशिया और डॉ. अशोक खोसला, चेयरमैन, तारालाइफ सस्टेनेबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का स्वागत किया।

श्री. नितिन मुकेश, प्रसिद्ध पार्श्व गायक, श्री सुधांशु मणि, वंदे भारत ट्रेन के निर्माता, सुश्री मिताली राज, प्रख्यात क्रिकेटर, श्री मुकेश एस भट्ट, प्रसिद्ध अभिनेता और थिएटर कलाकार और श्री अनिल केजरीवाल, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और उद्यम पूंजीपति समारोह के सम्मानित अतिथि थे । उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में अध्यक्ष, एसपीएसयू ने संबोधन में, सामरिक इंडस्ट्री -एकेडेमिया साझेदारी, अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता, विश्वविद्यालय रैंकिंग, अनुसंधान और उत्कृष्टता केंद्रों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने सम्मानित सभा को विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों जैसे चौथे वाईपी सिंघानिया मेमोरियल व्याख्यान, पनाश - वार्षिक तकनीकी सांस्कृतिक प्रबंधन उत्सव, संग्यान- ओरिएंटेशन कार्यक्रम और विश्वविद्यालय की अन्य प्रमुख उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी।

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। बी.टेक (ईसीई) डिग्री प्रोग्राम से एस ज्ञाना वर्शिन को चेयरपर्सन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति पदक एस ज्ञान वर्शिन बी.टेक (ईसीई), यशप्रियादीप कट्टा बी.टेक (सीएसई), मामुरु दीपिका रेड्डी बी.टेक (एमई), रुचि दोशी (एम.टेक) और मनजोत कौर भाटिया (एमबीए) को प्रदान किया गया। 100% ट्यूशन फीस माफी की सुशीला सिंघानिया छात्रवृत्ति यशप्रियादीप कट्टा बी.टेक (सीएसई) को प्रदान की गई। एसपीएसयू के प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. संजीव तोमर, रजिस्ट्रार, डीन, फैकल्टी, देश भर की प्रतिष्ठित हस्तियां और मीडिया के लोग इस भव्य उत्सव का हिस्सा थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.