बुर्ज खलीफा पर फिल्म 'एनिमल' का बोलबाला.....

( 2948 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 23 14:11

बुर्ज खलीफा पर फिल्म 'एनिमल' का बोलबाला.....

  भूषण कुमार एवं कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी की सिने 1स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'एनिमल' के स्पेशल कट का प्रोजेक्शन विश्व की सबसे बड़ी इमारत पर किया गया, जिसने इस फिल्म के सिनेमाई जादू को एक मेगा केनवास में बदल दिया है। स्पेशल कट के प्रोजेक्शन के क्रम में अभिनेता रणबीर कपूर, बॉबी देओल, निर्माता भूषण कुमार के साथ दुबई में सेंटर स्टेज पर पहुंचे और इस चमत्कार को देखने के लिए इकट्ठा हुए प्रशंसकों के साथ शामिल हो गए। शिव चन्ना और प्रणय रेड्डी वांगा ने भी अपनी उपस्थिति से इस भव्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। हालाँकि, इससे पहले हालही में, फिल्म ने मैनहट्टन के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर में धूम मचाई थी। इस कल्चरल हब के डिजिटल बिलबोर्ड पर फिल्म के टीजर ने तहलका मचा दिया और विश्वस्तर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस सिनेमेटिक मास्टरपिस में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज के लिए तैयार है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.