सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा

( 9758 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 23 05:11

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा

2023 के स्नातकों के लिए सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह सोमवार, 20 नवंबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा। 

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय चेयरपर्सन डॉ. निधिपति सिंघानिया करेंगे। सम्मानित अतिथि श्री. नितिन मुकेश, प्रसिद्ध पार्श्व गायक, श्री सुधांशु मणि, वंदे भारत ट्रेन के निर्माता, सुश्री मिताली राज, प्रख्यात क्रिकेटर, श्री मुकेश एस भट्ट, प्रसिद्ध अभिनेता और थिएटर कलाकार और श्री अनिल केजरीवाल, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और उद्यम पूंजीपति, दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे।

डॉ. राघवपत सिंघानिया, प्रबंध निदेशक, जेके सीमेंट, श्री माधवकृष्ण सिंघानिया, उप प्रबंध निदेशक और सीईओ, जेके सीमेंट, श्री अजय सरावगी, उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी जेके सीमेंट, कर्नल संजय सिन्हा, शिक्षा प्रमुख, एजुकेशन वर्टिकल, जेके सीमेंट, प्रोफेसर (डॉ.) एम.के. वाजपेयी अध्यक्ष, एसपीएसयू , कर्नल (डॉ.) संजीव तोमर प्रो प्रेसिडेंट और अन्य गणमान्य व्यक्ति सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के दसवें दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। दसवां दीक्षांत समारोह स्नातक छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और उपलब्धियों को परिलक्षित करता है|

यह समारोह शिक्षा, अनुसंधान और छात्रों के समग्र विकास में उत्कृष्टता के प्रति एसपीएसयू की प्रतिबद्धता का प्रकटीकरण है ​तथा छात्रों को उनके चुने हुए करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने , सामाजिक विकास और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.