केयर्न एंटरप्राइज सेंटर मे प्रथम बीसीबीएफ़ बैच का हुआ पासआउट समारोह

( 3402 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 23 15:11

केयर्न एंटरप्राइज सेंटर मे प्रथम बीसीबीएफ़ बैच का हुआ पासआउट समारोह

वेदांत केयर्न के सहयोग से लर्नेट स्किल द्वारा संचालित केयर्न एंटरप्राइजेज सेंटर में क्रियान्वित हो रहे, बीसीबीएफ बैच का 44 दिवसीय प्रशिक्षणोपरांत गुरुवार को पासआउट समारोह अवसर पर केयर्न वेदांता CSR टीम से प्रहलाद सिंह ने  कहा कि आने  वाला समय बेकिंग क्षेत्र का है आज से तीन साल पहले जब यूपीआई को लॉन्च किया था तो कोई सोच नही सकता था की यह इतना प्रभावशाली होगा लेकिन आज बहुत महती जरूरत बन गई है, आप सभी लोग जम कर मेहनत करे और आगे बढ़े , केंद्र अधीक्षक मदनलाल पवार ने प्रशिक्षणार्थियों को मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए, निजी भविष्य में व्यवहार शैली तथा रोजगार स्थल पर ईमानदारी से कार्य करने की गुर बताए, BCBF ट्रेनर जितेंद्र परिहार ने उद्बोधन में कहा कि सीएससी में सिखाए गए कार्यों का बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़े, और जहा भी कार्य करे ईमानदारी से करे, सफल प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर मिले मुख्यतः  SBI कार्ड, अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस , फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस,  आदि,इस दरम्यान कार्यक्रम का संचालन करण चौधरी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में सीईसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.