चित्तौड़गढ़ । यमद्वितीया पूजन के अवसर पर श्री चित्रगुप्त मन्दिर में कायस्थ समाज के संरक्षक अनिल सक्सेना और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव के सानिध्य में कायस्थ समाज ने शतप्रतिशत मतदान का संकल्प लेकर कलम-दवात की पूजा की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कायस्थ संगठन, कायस्थ विकास परिषद, श्री चित्रगुप्त सभा, नेशनल कायस्थ महापरिषद, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दिल्ली और चित्तौड़गढ़ कायस्थ क्लब के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कायस्थ समाज के संरक्षक अनिल सक्सेना और जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने सभी कायस्थ संगठनों को एक होकर रचनात्मक कार्य करने और समाज को मजबूत करने की योजना की विस्तृत जानकारी देकर शतप्रतिशत मतदान करवाने का संकल्प दिलाया। भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर के पंडित कन्हैयालाल शर्मा ने कथा का वाचन किया ।
चित्तौड़गढ़ जिला कायस्थ क्लब के अध्यक्ष जितेश श्रीवास्तव, कायस्थ विकास परिषद के मुकेश श्रीवास्तव, , नेशनल कायस्थ महापरिषद की इन्द्रा सक्सेना, अखिल भारतीय कायस्थ सभा के अनिक्षित श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त सभा के हीरा सिंह माथुर , अभाकाम की महिला जिला अध्यक्ष शान्ति सक्सेना , बिट्टू, अबनिष खरे, आर.के.श्रीवास्तव, मनोज माथुर, शैलेश गोड़, रविश भटनागर, प्राची श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, सिद्धार्थ सक्सेना बिरला सीमेंट , अंकित श्रीवास्तव, अंकिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सभी सदस्यगण और वरिष्ठजनों ने एकतापूर्ण वातावरण संरक्षण के लिए कटिबद्ध होकर गले मिलकर प्रस्थान किया।