आस्ट्रेलिया- द.अप्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज

( 2975 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Nov, 23 09:11

आस्ट्रेलिया- द.अप्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज

एजबस्टन में लांस क्लूसनर और आकलैंड में एबी डिविलियर्स का निराशा में डूबा चेहरा शायद हर ािकेटप्रेमी को याद होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम बृहस्पतिवार को पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया के सामने विश्वा कप के सेमीफाइनल में उतरेगी तो उसका इरादा अतीत में अंतिम चार मुकाबलों में हार के बाद की इन कड़वी यादों और अपने पर लगे चोकर्स (दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) के ठप्पे को मिटाने का होगा। दक्षिण अफ्रीका के हर प्रशंसक को चोकर्स शब्द से नफरत है और बड़े मुकाबले जीतने की आदी आस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर उसके जख्मों पर नमक छिड़कना चाहेगी। पचास ओवरों के विश्वा कप में आस्ट्रेलिया का सिक्का चलता है जिसने अब तक 12 में से पांच खिताब जीतेग हैं। इनमें से चार पिछले छह सत्र में मिले हैं। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका नौ में से चार बार सेमीफाइनल में पहुंचकर हारा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.