CPS में मनाया गया दीपावली समारोह

( 2888 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Nov, 23 10:11

CPS में मनाया गया दीपावली समारोह

उदयपुर के न्यू भूपालपुरा, स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दीपावली उत्सव - 2023 का आयोजन किया गया। उत्सव की शुरूआत मुख्य अतिथि - श्रीमती अंशु कोठारी, डाॅ स्वीटी छाबड़ा, श्रीमती मधु सरीन व अन्य अतिथि गण सुश्री अर्चना चरण , सी.ए. शानू लोढ़ा, श्री मोहन गोपाल, सुश्री छाया पोरवाल, के साथ लक्ष्मी और गणेश पूजन से हुई । सी.पी.एस. प्रबंधन के सभी सदस्यों अध्यापकों व विद्यार्थियों को पारम्परिक वेशभूषा में देखना अत्यन्त सुंदर व मनमोहक दृश्य था।  अन्तर्दलीय थाली सज्जा प्रतियोगिता के अन्र्तगत सोलह पूजन थालियाँ विभिन्न प्रकार से सजाई गई। थाली प्रस्तुतीकरण तथा रंगोली व मांडणे में सभी दलों द्वारा अलग-अलग पारंपरिक तरीके अपनाए गए थे। थाली सज्जा में ब्लू हाउस तथा सेफ्रन हाउस- प्रथम, येलो हाउस -ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। विद्यालय की छात्राओं द्वारा इस अवसर पर भव्य नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में बहुत सी प्रतियोगिताएँ थी। अध्यापकों के लिए श्रेष्ठ पारम्परिक परिधान व अध्यापिकाओं के - श्रेष्ठ परिधान, श्रेष्ठ कंगन, श्रेष्ठ केशसज्जा, श्रेष्ठ बिंदी, श्रेष्ठ आभूषण व आकर्षक व्यक्तित्व के लिए पुरस्कृत किया गया।

कक्षा 1 से 12 तक के छात्रा - छात्राओं तथा अभिभावकों के लिए गरबा रास का आयोजन किया गया। 

विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा, निदेशक - श्री अनिल शर्मा, संयुक्त निदेशक-श्री विक्रम जीत सिंह शेखावत,  प्राचार्या - श्रीमती पूनम राठौड़,  प्रशासक - श्री सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका - श्रीमती कृष्णा शक्तावत ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.