विद्यार्थियों ने रंगोली से किया मतदान के प्रति जागरूक

( 1858 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 23 10:10

विद्यार्थियों ने रंगोली से किया मतदान के प्रति जागरूक

श्रीगंगानगर । राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप के निर्देशानुसार व नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भवानी सिंह पंवार के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के दौरान शहर व ग्राम के प्रमुख स्थानों पर शनिवार को रंगोली कार्यक्रम का आयोजन राजकीय/निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
  विद्यार्थियों द्वारा मतदान के विभिन्न ऐप्स, मतदान की दिनांक 25 नवम्बर 2023 व आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने की विभिन्न रंगोली श्रीगंगानगर के कलेक्ट्रेट परिसर, नगर परिषद? जिला परिषद्, रिद्धि सिद्धि मॉल चहल चौक, अग्रसेन चौक, पी ब्लॉक डिग्गी आदि स्थानों पर प्रदर्शित की गई। इस कार्यक्रम में राजनादि मल्टी पर्पज, राबाउमावि मटका चौक, नोजगे पब्लिक स्कूल, गुड शेफर्ड महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय 2 ई छोटी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय 5 ई छोटी, अरोडवंश उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य विद्यालय शामिल रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.