आज गायत्री शक्तिपीठ चित्तौड़गढ़ पर सर्वपितृ अमावस्या पर 250 से अधिक लोगो ने श्राद्ध तर्पण कर अपने पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित तीन पारियों में श्रद्धालु अपने पितरों की याद में सामूहिक तर्पण किया ।
प्रबंध ट्रस्टी रमेशचन्द्र पुरोहित ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित सामूहिक तर्पण कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने देव तर्पण, ऋषि तर्पण, दिव्य मानव तर्पण, पितृ तर्पण, भीष्म तर्पण आदि 6 प्रकार के तर्पण कर अपने पितरों को याद किया।
साथ ही अपने पूर्वजों की याद में वृक्षारोपण करने, एवं अन्य लोकोपयोगी कर्मो मे तथा समाज सेवा के कार्यो में अपनी कमाई का एक अंश समर्पित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन जगदीश जोशी , रमेशचन्द्र पुरोहित, देवी लाल गुर्जर एवं दयाराम ने सहयोग किया।
इस अवसर पर शंकर लाल जी सालवी, बद्री लाल जी माली, भवानी शंकर जी, कृष्ण गोपाल व्यास, रमा शंकर वैद्य, चंद्र शेखर पालीवाल, पन्ना लाल जी, द्रोपदी सिगलीगर, पंडित रामानंद वेद, अमृत लाल चंगेरिया किरण यादव, पार्वती शर्मा, रजनी शर्मा, माया सोनी, कमला शर्मा, ममता शर्मा आदि परिजनों ने अपनी सेवाएं देकर कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया।