GMCH :टीबी एवं चेस्ट विभाग के चिकित्सकों ने की विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता

( 11840 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 23 16:10

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन में गीतांजली हॉस्पिटल के टीबी एवं चेस्ट विभाग के चिकित्सकों ने की विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता

GMCH :टीबी एवं चेस्ट विभाग के चिकित्सकों ने की विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता

दिल्ली में आयोजित देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन नैपकॉन में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टीबी एवं चेस्ट विभाग के चिकित्सकों ने विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की। इसमें डॉ.एस.के.लुहाड़िया ने फेफड़ों के सिकुड़ने वाली बीमारी आई.एल.डी. और पल्मोनरी एलवीओलर हेमरेज, डॉ. ऋषि कुमार शर्मा ने टीबी प्रीवलेंस और शॉर्टर रेजीम फॉर ड्रग सेंसिटिव टीबी विषयों पर आधारित सिम्पोजियम में सेशन की अध्यक्षता की व साथ ही सीओपीडी एवं अस्थमा के रोगियों की जांच की आधुनिक पद्धति इम्पल्स ओस्सिल्लोमेट्री पर चर्चा की एवं डॉ. अतुल लुहाड़ि‌या ने निमोथोरैक्स बीमारी में वन वे वाल्व और सर्जिकल मैनेजमेंट के विषयों पर डिस्कशन में अध्यक्षता की। कांफ्रेंस में ही चिकित्सकों को ई-पोस्टर प्रेजेंटेशन सत्रों में जज भी बनाया गया l इस सम्मेलन में पूरे देश एवं विदेश से चेस्ट एवं टीबी विशेषज्ञों ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.