GMCH :श्री ऋषि कपूर ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का संभाला पदभार

( 5267 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 23 15:09

श्री ऋषि कपूर ने गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का संभाला पदभार

GMCH :श्री ऋषि कपूर ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का संभाला पदभार

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में श्री ऋषि कपूर ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने उनका स्वागत किया और बधाई दी, मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ हरप्रीत सिंह, सी.एच.आर.ओ. डॉ राजीव पंड्या व सभी विभागों के एच.ओ.डी व स्टाफ ने भी हर्षोल्लास से अभिवादन किया |

हेल्थ केयर के क्षेत्र में अब तक श्री ऋषि कपूर ने पंजाब, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान सहित देश के कई विख्यात हॉस्पिटल्स एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, फोर्टिस, शेल्बी, अपोलो में सेवाएं दे चुके हैं। 28 वर्षों के अनुभव को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में रोगियों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास करेंगे।

श्री ऋषि कपूर ने कहा की वह उत्साहित अनुभव कर रहे है, और टीम को साथ लेकर चलने में भरोसा करते हैं| उन्होंने कहा कि वे गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आने वाले रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने की ओर प्रयासरत रहेंगे और राज्य का सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल का दर्जा दिलाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की ओर कार्य करेंगे।

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि ऋषि कपूर का अन्य हॉस्पिटल्स में कार्य काफी सराहनीय रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.