महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और इनफार्मेशन ब्यूरो तथा होम साइंस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों हेतु "दी साइंस ऑफ पब्लिशिंग ए राइटर्स गाइड टू रिसर्च व्याख्यान आयोजित किया गया अधिष्ठाता अवम चैप्टर की महासचिव डॉ. मीनू श्रीवास्तव ने मंत्र को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का आह्वान किया. उपाध्यक्ष व प्रोफेसरएम्राटस डॉ. सुमन सिंह ने बताया की प्रतिभागियों में प्रकाशन संबंधी बारीकियों की जानकारी देने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया मुख्य वक्ता डॉ. मीरा देसाई प्रोफेसर अवम विभागाध्यक्ष प्रसार एवम संचार विभाग. एस.एन.डी.टी.वीमेन यूनिवर्सिटी मुंबई थी आपने पॉवर पॉइंट के माध्यम से रिसर्वपेपर पोपुलर आर्टिकल थीसिस सहित बुस्तक प्रकाशन के विभिन्न चरण उनकी महत्ता सम्बंधित बाधाएं और निराकरण के उपाय बताये साथ ही वर्तमान परिपेक्ष में डीजीटाईजेशन के चलते आ रही चुनौतियों के बारे में सारगर्भित जानकारी दी. इंचार्ज डॉ. गायत्री तिवारी, प्रोफेसर मानव विकास एवम पारिवारिक अध्ययन विभाग ने बताया ने बताया की प्रकाशन संबंधी जानकारी मिलने के बाद प्रतिभागी स्वयं के प्रकाशन की विधा भी जान जायेंगे अपितु जनसंचार के क्षेत्र में भी अपनी क्षमताओं का यथायोग्य उपयोग कर सकेंगे इससे उनके लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त होने की सम्भावना बढ़ जायेगी आयोजन समीति की सदस्य डॉ हेमू राठौड़-प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष संसाधन प्रबंधन और उपभोक्ता विज्ञान के धन्यवाद ज्ञापन से सत्र का समापन किया गया संचालन गेस्ट फैकल्टीडाँ अंजनि जुवान ने किया.
--