ड्राइवर  दिवस पर ड्राइवर को किया सम्मानित

( 3642 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 23 14:09

ड्राइवर  दिवस पर ड्राइवर को किया सम्मानित

केयर्न उद्यमिता केंद्र बाड़मेर में ड्राइवर्स डे के उपलक्ष में वेदांता केयर्न,लर्नेट एवं जिओ बीपी, के संयुक्त तत्वाधान में जिले के भारी वाहन चालकों को एक दिवसीय सड़क सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा के बारे में प्रशिक्षित किया गया, प्रशिक्षक श्री संजय आचार्य ने सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग यदि छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए वाहन  संचालन करें तो किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सकता हैं। और किसी की जिंदगी बचा भी सकते हैं,और यह ध्यान में रखना जरूरी है। लर्नेट के प्रशिक्षक आसाराम ने सड़क हादसों के दौरान प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं कहा कि यदि हम लोग हद से के दौरान तुरंत प्रभाव से  प्राथमिक चिकित्सा संबंधित सहायता करते हैं तो जनहानि को कम कर सकते हैं।
जिला परिवहन विभाग से भूराराम ने बताया कि आज का दिवस सभी ड्राइवर भाइयों के लिए गौरव एवं गर्व का दिन है,और सड़क सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जो जानकारी प्रदान की गई है उसको हमारे जीवन में उतरने के साथ ही और चालकों को भी बताना है
कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर जिले के 60 भारी वाहन चालकों को  प्रशिक्षण देकर उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित भी किया गया एवं सभी सारथी भाइयों ने यह शपथ ली कि हम लोग सड़क सुरक्षा के नियमों की हमेशा पालना करेंगे,
कार्यक्रम के अंत में केंद्र निदेशक मदनलाल पावर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अर्पित किया, कार्यक्रम का संचालक करण चौधरी ने किया एवं कार्यक्रम के दौरान गणेश कुमार, दमाराम, मनोहर लाल, कालूराम, भंवर सिंह, गिरधर सिंह, आदि उपस्थित रहे|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.