GMCH :राज्य स्तरीय चतुर्थ इंटरकॉलेज स्नातक क्विज प्रतियोगिता आयोजित

( 5011 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 23 01:09

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उदयपुर द्वारा राज्य स्तरीय चतुर्थ इंटरकॉलेज स्नातक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई

GMCH :राज्य स्तरीय चतुर्थ इंटरकॉलेज स्नातक क्विज प्रतियोगिता आयोजित

सामुदायिक चिकित्सा विभाग, गीतांजली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने राज्य स्तरीय चौथी इंटरकॉलेज अंडरग्रेजुएट क्विज़ प्रतियोगिता 2023' का सफलतापूर्वक आयोजन किया। प्रश्नोत्तरी "संचारी और गैर संचारी रोग" विषय पर आयोजित की गई थी। पूरे राजस्थान से सोलह टीमों ने क्विज़ में भाग लिया और शीर्ष तीन टीमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर से थीं; एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर और जीएमसीएच उदयपुर। कार्यक्रम में स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित ने दिया। कार्यक्रम में गीतांजलि समूह के कार्यकारी निदेशक श्री अंकित अग्रवाल, गीतांजलि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एफएस मेहता और जीएमसीएच की डीन डॉ. संगीता गुप्ता, अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉ. मनिंदर कौर उपस्थित थे। क्विज़ का सफल संचालन डॉ. मेधा माथुर एवं डॉ. अंजना वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक आरएनटी मेडिकल कॉलेज की डॉ. रूपा शर्मा, जीएमसी डूंगरपुर के डॉ. रूपेश कुमार और जीएमसीएच उदयपुर के जनरल मेडिसिन के डॉ. नवगीत माथुर थे। डॉ. ज्योति जैन ने कार्यक्रम की मेजबानी की और डॉ. हेमलता मित्तल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. आस्था कालरा और डॉ. जितेंद्र हिरानी और अन्य कॉलेजों के संकाय सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

2019 से लगातार चौथी बार क्विज़ का आयोजन किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.