बजरंग पूनिया को अवमानना मामले में पेशी से छूट

( 2742 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 23 07:09

बजरंग पूनिया को अवमानना मामले में पेशी से छूट

दिल्ली की एक अदालत ने पहलवान बजरंग पूनिया को उनके खिलाफ कुश्ती कोच नरेश दहिया द्वारा दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत के मामले में निजी तौर पर पेश होने से एक दिन की छूट दी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने पूनिया को राहत दी जब उनके वकील ने सूचित किया कि वह आगामी एशियाईं खेलों को देखते हुए अयास सत्र के लिए किर्गिस्तान गए हैं। न्यायाधीश ने इससे पहले छह सितंबर को भी बजरंग को निजी तौर पर पेश होने से चिकित्सा आधार पर एक दिन की छूट दी थी क्योंकि उनके वकील ने कहा था कि वह बुखार से पीड़ित हैं। न्यायाधीश ने तीन अगस्त को बजरंग को छह सितंबर को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.