भारत की अग्रणी एनबीएफसी में से एक, मुथूट्टू मिनी फाइनांसर्स ने आज घोषणा की कि कंपनी ने 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मुनापे में 103 फीसदी की जोरदार वृद्धि दर्ज की है। बा़जार में गोल्ड लोन (स्वर्ण त्रण) की बढ़ती मांग जाहिर करते हुए, मशहूर मुथूट्टू परिवार की कंपनी, मुथूट्टू मिनी फाइनांसर्स ने आय में भी तिमाही-दर-तिमाही आधार पर म़जबूत वृद्धि दर्ज की है। उत्त तिमाही के दौरान कंपनी की वुल आय 156.20 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 114.07 करोड़ रुपये थी।उत्त तिमाही के दौरान, कंपनी की परिसंपत्ति गुणवत्ता 0.44 फीसदी के शुद्ध एनपीए के साथ म़जबूत रही। कंपनी का कर पात लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 103 फीसदी बढ़कर 21.98 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष ’23 के पहली तिमाही में 10.82 करोड़ रुपये था।