विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2023‘ पर कार्यक्रम का  आयोजन

( 6818 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Sep, 23 15:09

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2023‘ पर कार्यक्रम का  आयोजन

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग, गीतांजलि विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा 10 सितंबर 2023 को ' विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2023‘ पर कार्यक्रम का  आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर सर्वप्रथम मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग की फेकल्टी द्वारा आत्महत्या के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिए गये। तत्पश्चात आत्महत्या की रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए रैली आयोजित की गई जिसका शुभारंभ गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग कि डीन  प्रो. (डॉ.) विजया अजमेरा , प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) योगेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रो. दिनेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया ।

रैली के पश्चात मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग द्वारा गीतांजलि हॉस्पिटल में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन में किया गया । प्रदर्शनी के बाद डॉक्टर जितेंद्र जीनगर विभागाध्यक्ष मनोचिकित्सा विभाग गीतांजलि हॉस्पिटल मैं आत्महत्या की रोकथाम के लिए जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के अंत में पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं सुश्री सुष्मिता पटेल एवं सुश्री जेठ कंवर को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. जयेश पाटीदार विभागाध्यक्ष, मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग, श्रीमती ब्रिन्सी बाबू सहायक प्रोफेसर, एवं श्री हरेंद्र गहलोत, असोसिएट प्रोफेसर द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.