नवीन तकनीकों से लेस मरीज प्रबंधन प्रणाली का हुआ उद्घाटन

( 5082 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Sep, 23 15:09

गीतांजली डेंटल -रिसर्च इंस्टिट्यूट में नवीन तकनीकों से लेस मरीज प्रबंधन प्रणाली का हुआ उद्घाटन

नवीन तकनीकों से लेस मरीज प्रबंधन प्रणाली का हुआ उद्घाटन

गीतांजली डेंटल -रिसर्च इंस्टिट्यूट में नवीन तकनीकों से लेस मरीज प्रबंधन प्रणाली (Patient Management Software) का उद्घाटन श्री अंकित जी अग्रवाल- कार्यकारी निदेशक, गीतांजली ग्रुप, डॉ. एफ.एस. मेहता, माननीय कुलपति, गीतांजली विश्वविद्यालय और डॉ. निखिल वर्मा - माननीय प्राचार्य, गीतांजलि डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट की उपस्थिति में किया गया । इस उद्घाटन समारोह में श्री रोशन जैन - वित्तीय प्रंबधक - जीएमसीएच और श्रीमान जितेन्द्र सिंह चुण्डावत - आईटी प्रमुख भी मौजूद रहे ।

इस नवाचारी सॉफ्टवेयर का उद्घाटन मरीजों के ईलाज को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये किया गया है ।

इस में मरीजों के पंजीकरण से उपचार तक और फॉलो-अप्स तक का कार्य डिजिटल रूप से किया जाएगा ।

डॉ. निखिल वर्मा - माननीय प्राचार्य, गीतांजलि डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने व्यवस्था को लेकर उत्साह जताया और बताया किे इस नई प्रणाली ने कॉलेज के लिए एक डिजिटल युग का आगमन किया है, जो पंजीकरण प्रक्रियाओं, नियुक्ति सूचीकरण, सुरक्षित मरीज रिकॉर्ड्स और संचालन में सुविधा प्रदान करने जैसे लाभ प्रदान करता है। यह मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करेगा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.